हम खुद को इतने नजदीक से समझ रहे हैं न इस विज्ञान के माध्यम से ।

जो शक्ति हमें ऊपर उठा रही है भावनात्मक, शारीरिक, आध्यात्मिक रूप से वो एक अनुभव करने वाला समझ सकता है।

चक्र हीलिंग हमें खुद को जानने , स्वीकार करना, खुद को उपचार करने में अति सहायक है।

मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा चक्र हीलिंग का ।

इसका थेयोरी क्लास बहुत ज्ञानवर्धक है।

मैं रितु मैम और परम सर का बहुत बहुत धन्यवाद व प्रेम व्यक्त करती हूं ।

गुरुओं के सम्पर्क में आना और मेरा ये जो सफर रहा फर्श से अर्श की ओर बढ़ने का इसके लिए ईश्वर का धन्यवाद करती हूं।

Categories: